Saturday, April 4, 2015

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'  सांस्कृतिक एवं सम्मान  कार्यक्रम के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में


 सशक्त नारी परिषद पिछले कई वर्षों से समाज में विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों के जरिए   'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'  एवं  'महिला सशक्तिकरण'  व उन पर होने वाले अन्याय के विरोध में कार्यक्रम आयोजित कर कर उन्हें जागरूक करने पिछले कई वर्षों से  कार्य कर रहा है।  इसी दिशा में सशक्त नारी परिषद आज तक 300 से अधिक कार्यक्रमों   कर आयोजन कर 1,50,000  से अधिक महिलाओं को इस संगठन मे जोड़ चुका है ।   सशक्त नारी परिषद  ने  इस अवसर पर   सामाजिक सेवा, शिक्षा, साहित्य, कला व सिनेमा समेत कई अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सर्वोच्च  महिलाओं सामाजिक  संस्थाओ, अस्पतालो, शैक्षणिक संस्थानो  को " एस एन पी नेशन आचीवर अवार्ड 2015"  (SNP Nation Achievers  Award 2015 ) से सम्मानित किया ।

  अपने देशव्यापी अभियान "नारी सशक्ती करण एवं 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'  की आवाज को और अधिक प्रचारित व प्रसारित करने के उद्देश्य से २ अप्रेल,  को सेक्टर – ४५,  कम्यूनिटी सेंटर , गुडगाँव, हरियाणा में  एक भव्य सांस्कृतिक  एवं  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  जिसमे गायक  श्री पदम जीत  शहरावत (पेड्डी बॉय ) ने अपने दमदार जादूई आवाज से सबका मन जीत लिया।
साथ ही इस कार्यक्रम में सनसिटी स्कूल के बच्चों के साथ साथ अन्य सामाजिक संस्थाओ के बच्चो ने  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर  नाटक प्रस्तुत किए, एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई  । इस आयोजन में सामाजिक कार्यों से जुड़े हुई अनेक संस्थाएं व अनेक कार्यकर्ता भी शामिल  हुए,
  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूम में माननीय इंद्रेश कुमार जी (सदस्य - अखिल भारतीय कार्य कारिणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)  ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के  अध्यक्ष  मुख्य इमाम उमर इलयासी जी, श्री अजय चौधरी जी,  पूज्य धर्म देव गुरु, श्री नारायण सिंह राणा, श्री संदीप महलावत,  श्रीमती  सुनीता दुग्गल,  पूर्व पुलिस कमीशनर श्री एस॰ के॰ वर्मा जी,  श्री रवीद्र प्रताप छोकर , श्री मनोज यादव व श्री राणा जी  जी मौजूद थे। 
वहीं कार्यक्रम  में विशिष्ट के रूप में, श्री सुभाष डबास, श्री ताएक्वोण्डो रचना जी, श्री प्रदीप होंडा, श्री धरम वीर जी, पूज्य माँ प्रभा किरण जी, श्री राजकुमार पाण्डे, नेचर एसेन्स के मुख्या श्री एवं श्रीमती  नन्दा, श्री राज जी, श्री नवीन गौतम, पंजाब केसरी से श्री अजय जी, श्री मनोज शर्मा एवं उनकी धर्म पत्नी, श्री सायद निज़्ज़ामी, श्री सुब्रों कमाल दत्ता, डॉक्टर बृजेश जी , श्री कमाल पांचाल, श्री मन्नू शर्मा , श्रीमती किरण कुमारी , श्री चेतन कुमार,  श्रीमती भगवती जी , श्री सुरेश कुमार नरनौल   सहित भिन्न राज्यों व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
 वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री सुभाष त्यागी ,श्री  निशांत राघव, श्री राजन यादव, श्री सतीश यादव , श्री संजय सरपंच , श्री सूरज बोकेन , श्री रणवीर सिंह चौहान, श्री राजकुमार चौहान, श्री महेंद्र सिंह यादव , श्री प्रदीप रामपुरा, श्रीमती विजया यादव, श्री लिलु राम नथुपुर, एवं श्रीमती अनुराधा चौहान का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।     
 सशक्त नारी परिषद पारस अस्पताल गुड़गाँव, नेचर असेंस , सजनी एव संगिनी मेगज़ीन का उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद करता है।


सशक्त नारी परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपा आंतिल जी ने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों के एवं मीडिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया  ! 

No comments:

Post a Comment

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland i...