Friday, April 13, 2012

 
 बैसाखी की पंजाब सहित देशभर में धूम..पंजाब और हरियाणा के किसान सर्दियों की फसल काटने के बाद नये साल की खुशियां मनाते है इसलिए बैसाखी पंजाब और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है और फसल पकने की खुशी का प्रतीक है..इसी दिन 13 अप्रैल 1699 को गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी जिसे सिख सामूहिक जन्मदिवस के रुप में मनाते है..आज बैसाखी के पावन अवसर पर गुरुद्वारों में अरदास और कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है वही रंगारंग कार्यक्रम के जरिये भी खुशियां मनाई जा रही है...
भारत और पाकिस्तान स्थित वाघा बार्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का शुभारंभ..भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को बढावा देने के लिए आज दोनो देशों के बीच इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट शुरु हो जायेगा..इस मौके पर पाकिस्तान के वाणिज्यमंत्री अमीन फहीम और भारतीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम इस चेक पोस्ट का उदघाटन करेंगे..इस पहल से ट्रकों के सीमापार आने जाने में काफी आसानी होगी जिससे व्यापार बढना लाजिमी है...स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक चेक पोस्ट चार गुना बढ जायेगा पहले पंजाब का सारा कार्गो गुजरात और मुंबई से जा रहा था लेकिन अब ये पंजाब के

No comments:

Post a Comment

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland i...