Saturday, February 11, 2012

वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में


क्या एक सांसद जब चाहे तब मनमाने ढंग से वायुसेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों का अपने निजी काम या अपने पार्टी के प्रचार के लिए कर सकता है ?  कल ही मैंने वायुसेना को एक पत्र लिखकर पूछा है कि आखिर सोनिया गाँधी अपने हर दौरे पर चाहे वो निजी हों या उनकी पार्टी का चुनाव प्रचार हों वो किस हैसियत से हमारे सेना के महगे विमान और हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल करती है ? पत्र इसलिए कि सुचना का अधिकार कानून सेना पर निष्प्रभावी है |
भारत मे सोनिया गाँधी किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं है | प्रोटोकाल के अनुसार सिर्फ पांच गैर सेना के लोग ही वायुसेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर सकते है ..
१- भारत के राष्ट्रपति जो भारत के सेनाओं के पदेन चीफ होते है
२- भारत का प्रधानमंत्री
३- गृहमंत्री
४- उपराष्ट्रपति
५- रक्षा मंत्री
किसी विशेष और आपात परिस्थिति में राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस्तेमाल कर सकते है|लेकिन सोनिया गाँधी चुनाव प्रचार में वायुसेना के विमान का इस्तेमाल करती हैं |
सेना के हेलीकाप्टर चूँकि लड़ाई के लिए बने होते है इसलिए इनको बहुत ही दुर्गम परिस्थितियों के लिए बनाया जाता है . इनमे चार इंजन होते है . इसलिए इनको उड़ाना बहुत ही खर्चीला होता है ..
मै ही नही पूरा देश टीवी पर हर रोज देखता है कि सोनिया गाँधी जहाँ भी जाती है सेना का सबसे बड़ा और सबसे खर्चीला अपाचे हेरिसन हेलीकाप्टर या फिर सेना का बोम्बार्डियर लीनियर जेट ६५७ लेकर ही जाती है .. अपाचे हेलीकाप्टर एक घंटे मे दो हज़ार लीटर जेट फ्यूल लेता है . यानी पाइलट और दूसरे स्टाफ का खर्च छोडकर ही सिर्फ तेल मे ही करीब पांच लाख रूपये हर घंटे | और बोम्बार्डियर लीनियर सेना अपने लिए चार इंजन वाला बनवाती है जबकि निजी इस्तेमाल के लिए दो इंजन वाला बनाये जाते है | इसको उड़ाना एक लड़ाकू जेट से पांच गुणा महँगा होता है | क्योकि इसे वायुसेना के कई अधिकारियों को एक साथ किसी जगह आने जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है | इसमें कुल पचीस लोग बैठ सकते है |
आखिर एक सांसद पिछले आठ सालो से किस हैसियत से इस देश के सेना के विमानों का इस्तेमाल कर रहा है ? कितनी अजीब बात है कि बिना किसी पात्रता के सोनिया गाँधी सेना के विमान से किसी चुनावी सभा मे जाती है और वहाँ भ्रष्टाचार से लड़ने की खोखली बात करती है जबकि वायुसेना के विमान सम्बन्धी प्रोटोकोल का खुलेआम उल्लंघन खुद एक तरह का भ्रष्टाचार है !http://www.janokti.com/?p=26223

No comments:

Post a Comment

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland i...