लखनऊ/31 अगस्त 2016.........
लखनऊ स्थित राष्ट्रीय सामाजिक संगठन सी.पी.आर.आई. ( सूचना का अधिकार बचाओ
अभियान ) आगामी दिसंबर माह में एक राष्ट्रीय आरटीआई सेमिनार का आयोजन कर
रहा है l इस कार्यक्रम में आरटीआई के क्षेत्र के 2 दिग्गजों को अखिल
भारतीय ‘आरटीआई लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड’ 2016 और 3 आरटीआई कार्यकर्ताओं
को आरटीआई के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अखिल भारतीय ‘आरटीआई रत्न
पुरस्कार’ 2016 दिए जायेंगे l
सीपीआरआई के अध्यक्ष और समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अखिल
भारतीय ‘आरटीआई लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड’ 2016 से सम्मानित किये जाने
वाले 2 मूर्धन्य कार्यकर्ताओं के नामों का निर्णय सूचना का अधिकार बचाओ
अभियान की प्रबंधकीय समिति द्वारा लिया जाएगा और 3 अखिल भारतीय ‘आरटीआई
रत्न पुरस्कार’ के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं का चयन
सी.पी.आर.आई. की प्रबंधकीय समिति द्वारा किया जायेगा जिसके लिए भारत के
सभी नागरिक सादे कागज़ पर फोटो लगाकर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं l
सीपीआरआई की संरक्षिका और समाजसेविका उर्वशी ने बताया कि आरटीआई के
क्षेत्र में कार्यरत अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से सीपीआरआई भारत के
उन सभी आरटीआई आवेदकों को अखिल भारतीय आरटीआई वीरता पुरस्कार 2016 देकर
सम्मानित करेगा जिनको बीते 01 अप्रैल 2015 से 30 नवम्बर 2016 के मध्य
जनसूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों/सूचना
आयुक्तों/सरकार/पुलिस/प्रशासन आदि द्वारा आरटीआई का प्रयोग करने के कारण
से प्रताड़ित किया गया है और जो हमारी संस्था को सादे कागज पर फोटो लगाकर
आवेदन करेंगे l उर्वशी ने बताया कि सभी श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए
आवेदन करते समय आवेदक को अपने स्व-हस्ताक्षरित फोटो पहचान पत्र की
छायाप्रति के ऊपर पुरस्कार की श्रेणी लिखते हुए सम्बंधित साक्ष्यों/अखवार
की ख़बरों की छायाप्रतियों के साथ संस्था C.P.R.I. के पंजीकृत कार्यालय
शॉप नंबर 3, सरवरी अपार्टमेंट,बर्लिंगटन होटल कंपाउंड,कैंट रोड लखनऊ के
पते पर अथवा ई-मेल cpripatron@gmail.com / 275cpri@gmail.com पर दिनांक
30 नवम्बर 2016 तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करना होगा l उर्वशी ने बताया
कि सभी आवेदन सीपीआरआई के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए भेजे जाने हैं और
इन सभी पुरस्कारों के लिए आवेदन करने का कोई भी शुल्क नहीं है l बकौल
उर्वशी विजेताओं को कार्यक्रम की तिथि की सूचना फ़ोन / ई-मेल के माध्यम
से दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में भेजी जायेगी और इसीलिये आवेदनकर्ताओं से
फ़ोन और ई-मेल की सूचना देने की अपेक्षा की गयी है l
तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए
आरटीआई हेल्प-लाइन नंबर 8081898081 पर संपर्क किया जा सकता है l
--
Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ (AOP)
Patron - Campaign to Protect RTI ( CPRI )
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
लखनऊ स्थित राष्ट्रीय सामाजिक संगठन सी.पी.आर.आई. ( सूचना का अधिकार बचाओ
अभियान ) आगामी दिसंबर माह में एक राष्ट्रीय आरटीआई सेमिनार का आयोजन कर
रहा है l इस कार्यक्रम में आरटीआई के क्षेत्र के 2 दिग्गजों को अखिल
भारतीय ‘आरटीआई लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड’ 2016 और 3 आरटीआई कार्यकर्ताओं
को आरटीआई के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अखिल भारतीय ‘आरटीआई रत्न
पुरस्कार’ 2016 दिए जायेंगे l
सीपीआरआई के अध्यक्ष और समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अखिल
भारतीय ‘आरटीआई लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड’ 2016 से सम्मानित किये जाने
वाले 2 मूर्धन्य कार्यकर्ताओं के नामों का निर्णय सूचना का अधिकार बचाओ
अभियान की प्रबंधकीय समिति द्वारा लिया जाएगा और 3 अखिल भारतीय ‘आरटीआई
रत्न पुरस्कार’ के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं का चयन
सी.पी.आर.आई. की प्रबंधकीय समिति द्वारा किया जायेगा जिसके लिए भारत के
सभी नागरिक सादे कागज़ पर फोटो लगाकर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं l
सीपीआरआई की संरक्षिका और समाजसेविका उर्वशी ने बताया कि आरटीआई के
क्षेत्र में कार्यरत अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से सीपीआरआई भारत के
उन सभी आरटीआई आवेदकों को अखिल भारतीय आरटीआई वीरता पुरस्कार 2016 देकर
सम्मानित करेगा जिनको बीते 01 अप्रैल 2015 से 30 नवम्बर 2016 के मध्य
जनसूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों/सूचना
आयुक्तों/सरकार/पुलिस/प्रशासन आदि द्वारा आरटीआई का प्रयोग करने के कारण
से प्रताड़ित किया गया है और जो हमारी संस्था को सादे कागज पर फोटो लगाकर
आवेदन करेंगे l उर्वशी ने बताया कि सभी श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए
आवेदन करते समय आवेदक को अपने स्व-हस्ताक्षरित फोटो पहचान पत्र की
छायाप्रति के ऊपर पुरस्कार की श्रेणी लिखते हुए सम्बंधित साक्ष्यों/अखवार
की ख़बरों की छायाप्रतियों के साथ संस्था C.P.R.I. के पंजीकृत कार्यालय
शॉप नंबर 3, सरवरी अपार्टमेंट,बर्लिंगटन होटल कंपाउंड,कैंट रोड लखनऊ के
पते पर अथवा ई-मेल cpripatron@gmail.com / 275cpri@gmail.com पर दिनांक
30 नवम्बर 2016 तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करना होगा l उर्वशी ने बताया
कि सभी आवेदन सीपीआरआई के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए भेजे जाने हैं और
इन सभी पुरस्कारों के लिए आवेदन करने का कोई भी शुल्क नहीं है l बकौल
उर्वशी विजेताओं को कार्यक्रम की तिथि की सूचना फ़ोन / ई-मेल के माध्यम
से दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में भेजी जायेगी और इसीलिये आवेदनकर्ताओं से
फ़ोन और ई-मेल की सूचना देने की अपेक्षा की गयी है l
तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए
आरटीआई हेल्प-लाइन नंबर 8081898081 पर संपर्क किया जा सकता है l
--
Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ (AOP)
Patron - Campaign to Protect RTI ( CPRI )
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
No comments:
Post a Comment