Friday, December 28, 2012

दुर्गा वाहिनी ने निकाली मशाल यात्रा नई दिल्ली, दिसम्बर 27,2012. दिल्ली में हुई वीभत्स गेंग रेप की घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् की महिला शाखा मातॄ शक्ति व दुर्गा वाहिनी ने कल देर रात एक मशाल यात्रा निकाल कर दोषियों को कडा दण्ड व पीडिता को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सहायता की अपनी मांग दोहराई। प्रांत मातॄ शक्ति संयोजिका श्रीमति सिम्मी आहूजा ने इस अवसर पर कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है की वर्तमान केंद्र सरकार अपराधियों पर सिकंजा कसने की बजाय लोकतांत्रिक रूप से शान्ति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के दमन पर उतारू है। उन्होंने प्रदर्शकारियों का समर्थन करने आए बाबा राम देव व पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह पर लगाए गए दंगा भडकाने के आरोपों को भी बापस लेने की मांग की। पश्चिमी दिल्ली के पूर्वी पंजाबी बाग़ बाजार के पास स्थित सनातन धर्म मंदिर से प्रारम्भ हुई मशाल यात्रा पंजाबी बाग़ के विभन्न स्थानों से होती हुई शहीद धींगरा पार्क में समाप्त हुई। बडी संख्या में दुर्गा वाहिनी व मात्र शक्ति की कार्यकत्रियों के अलाबा पुलकारी पंजाबी महिला मंच की मोनिका दुआ ज्योती कलूचा, विम्मी चावला, महिला मण्डल की बहिन मीना गुप्ता तथा मेरी दिल्ली, सांवरी सनातन धर्म महिला सत्संग मण्डल व G -7 वेलफेयर एसोसिएशन की भागीदारी थी। पुरुषों ने भी अपने हाथों में मशालें थामी हुई थी तथा महिलाओं के साथ साथ चल रहे थे। भवदीय विनोद बंसल (मीडिया प्रमुख)

No comments:

Post a Comment

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland i...