Sunday, April 1, 2012

रामदेव के अनशन में शामिल होंगे अन्ना

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव दोबारा से कालेधन को लेकर 3 जून को दिल्‍ली के जंतर मंतर पर एक दिन का अनशन करेंगे। बाबा ने कहा कि यह आर-पार की जंग होगी। इस अनशन में समाजसेवी अन्ना हजारे भी शामिल होंगे।


योग गुरु ने कहा कि आज से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया है। इसमें लाखों नहीं करोड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। इसकी एक झलक सरकार को तीन जून को देखने को मिलेगी। रामदेव ने कहा कि 3 जून को ही अगस्‍त में किस दिन से बड़ा आंदोलन शुरू होगा। इसका ऐलान किया जाएगा । 


बाबा ने कहा कि अगर प्रशासन से अनशन की अनुमति नहीं मिली तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। रामदेव ने कहा कि कालाधान राष्ट्रीय संपत्ति घोषित होनी चाहिए। उन्होंने सोने पर टैक्स लगाने का विरोध किया है। बाबा ने कहा कि सोने पर टैक्स लगाने से कालेधन पर लगाम नहीं लगेगी।


मालूम हो कि तीन जून पिछले साल रामलीला मैदान में किए गए अनशन की वर्षगांठ है। पिछले साल 4 जून को रामदेव रामलीला मैदान में अनशन पर कर रहे थे और उसी रात पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसाई थीं। इस घटना के एक साल होने पर बाबा जंतर मंतर पर अनशन करेंगे। अनशन के दौरान बाबा काले धन की देश में वापसी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून की मांग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland i...