Thursday, April 26, 2012

हेलीकॉप्टर डील में 350 करोड़ की दलाली, इतालवी कंपनी पर आरोप

रोम/इंटरनेट डेस्क
Story Update : Wednesday, April 25, 2012    11:12 AM
Commission of 350 crore helicopter deal Italian company charges
इटली में डिफेंस डील में कथित दलाली की गूंज अब भारत में भी शोर मचाने लगी है। इतालवी कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड पर आरोप लगा है कि वीवीआईपी के इस्तेमाल के लिए भारत को बेचे गए 12 हेलीकॉप्टर के लिए उसने 350 करोड़ रूपए से ज्यादा की दलाली दी है।

भारत को 12 हेलीकॉप्टर बेचेगी अगस्टा
डील के मुताबिक अगस्टा वेस्टलैंड 3546 करोड़ रूपए में भारत को 12 हेलीकॉप्टर बेचेगी। ये 12 हेलिकॉप्टर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित अन्य वीवीआईपी के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं। भारत को इसकी सप्लाई अगले साल होनी है।

शीर्ष अधिकारी ने किया खुलासा
इटली के ला रिपब्लिका समेत कई अखबारों के मुताबिक जांचकर्ताओं ने स्विट्जरलैंड के कंसल्टेंट गिडो राल्फ हाश्के के स्विस ऑफिस पर भी छापा मारा है। अगस्टा वेस्टलैंड के एक शीर्ष अधिकारी ने इसका खुलासा किया। उसने बताया कि भारत से डील कराने की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई थी।

बिजनेस सर्किल में नामचीन चेहरा है हाश्के
62 वर्षीय हाश्के इंडियन डिफेंस बिजनेस सर्किल में नामचीन चेहरा है। माना जाता है कि हाश्के के पास अमेरिका और स्विट्जरलैंड की नागरिकता है।

No comments:

Post a Comment

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland i...